Monday, August 21, 2017

तेरा नाम लूँ ज़बाँ से, तेरे आगे सर झुका दूँ ,

तेरा नाम लूँ ज़बाँ से, तेरे आगे सर झुका दूँ ,
मेरा इश्क़ कह रहा है, मैं तुझे ख़ुदा बना दूँ ,
मेरे दिल में बस रहे हैं, तेरे बेपनाह जलवे ,
ना हो जिसमें नूर तेरा, वो चराग ही बुझा दूँ ।।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.